-
Hema Malini Dharmendra Raaj Kumar Rift: राजकुमार अपने जमाने के बड़े कलाकार थे। उनके आगे नामी डायरेक्टर्स-प्रोड्य़ूसर्स भी घुटने टेक दिया करते थे। राजकुमार (Raj Kumar) अकसर एक्टर्स का मजाक उड़ाते रहते लेकिन बदले में कोई उनसे उलझने की हिम्मत शायद ही करता। हालांकि धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) के साथ ऐसा नहीं रहा।
-
धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी संग शादी रचाई है। दोनों पति-पत्नी के रिश्ते राजकुमार से कुछ मधुर कभी नहीं रहे।
-
धर्मेंद्र तो एक बार गुस्से में राजकुमार का कॉलर पकड़ बैठे थे औऱ उन्हें पीटने ही वाले थे कि लोगों ने बीच बचाव कर दिया।
-
दरअसल पूरा मामला फिल्म काजल की शूटिंग के दौरान का है। इसमें धर्मेंद्र औऱ राजकुमार दोनों थे।
-
उन दिनों राजकुमार सुपरस्टार थे और धर्मेंद्र नए कलाकार।
-
धर्मेंद्र को देखते ही राजकुमार डायरेक्टर से कहने लगे कि ये किस पहलवान को फिल्म में ले लिये हो। एक्टिंग करवानी है या पहलवानी।
-
इतना ही नहीं राजकुमार ने धर्मेंद्र को बंदर तक कह दिया और जोर-जोर से हंसने लगे।
-
राजकुमार को हंसता देख धर्मेंद्र भड़क गए और उनका कॉलर पकड़ लिया।
-
धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने तो राजकुमार का दिल ही तोड़ दिया था।
-
दरअसल जब हेमा की शादी धर्मेंद्र से नहीं हुई थी तब राजकुमार उनपर फिदा थे।
-
राजकुमार हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे।
-
एक दिन राजकुमार ने कुछ गुलाब के फूल हेमा मालिनी को भेजे और उनसे कहा कि वह उनसे प्यार करते हैं शादी करना चाहते हैं।
-
हेमा मालिनी ने उनके प्रपोजल को ठुकराते हुए कह दिया कि वह राजकुमार की काफी इज्जत करती हैं औऱ उन्हें उस नजर से नहीं देखतीं।
-
बता दें कि हेमा मालिनी ने साल 1980 में धर्मेंद्र से शादी रचा ली थी।
-
धर्मेंद्र ने पहली पत्नी को तलाक दिये बिना हेमा मालिनी से शादी रचाई थी। इसके लिए दोनों एक्टर्स ने इस्लाम कबूल किया था।
-
सनी देओल और बॉबी देओल धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के ही बच्चे हैं।
-
All Photos: Social media
